England vs West Indies 2nd Test Day 3: Rain wipes out 3rd Day of the Test Match | वनइंडिया हिंदी

2020-07-18 1

England vs West Indies 2nd Test Day 3: The news from Manchester is England's inclement weather could play a big part on Day 3 as we are set to have a delayed start due to rain threat. Earlier, after declaring on 469-9, England profited by dismissing John Campbell on 12 to leave West Indies 32-1 at stumps and seeking a face-saving draw.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 469 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की।दिन का खेल खत्म होने के समय वेस्टइंडीज की टीम ने 1 विकेट नुकसान पर 32 रन बनाए थे। पहली पारी में इंग्लैड के बनाए स्कोर से वह अब भी 437 रन पीछे है।बारिश की वजह से तीसरे दिन के खेल शुरू होने में देरी हो रही है। मैच के पहले दिन भी पहले सेशन में एक घंटे का खेल बारिश की वजह से बर्बाद हो गया था।

#ENGvsWI #2ndTest #Day3